Ranveer Allahbadia Controversy क्या है? ये जानने के लिए आपको रणवीर इलाहाबादिया के बारे में जानना होगा। ये मुख्यतः अपने फैशन सेंस और पॉडकास्ट के लिए जाने जाते हैं। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर बीयरबाइसेप्स (BeerBiceps) के नाम से ये काफी मशहूर हैं। इन्होंने बड़े-बड़े चेहरों के साथ पॉडकास्ट किया है जिसकी वजह से इन्हें अच्छी खासी ख्याति प्राप्त है।
लेकिन फरवरी 2025 में, यूट्यूब पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो “इंडियाज़ गॉट लेटेंट” (India’s Got Latent) में उनके एक अभद्र एवम् अपमानजनक प्रश्न ने लोगों में आक्रोश भर दिया जिसकी वजह से ये विवादों से घिरे हुए हैं। इनके प्रश्न की वजह से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठ रहे हैं और इन्हें कानूनी कार्यवाही से गुजरना पड़ रहा है।
Ranveer Allahbadia ne kya bola?
Ranveer Allahbadia Controversy का जन्म उस विडियो से हुआ जिसे रणवीर इलाहाबादिया ने कूल बनने के चक्कर में कॉपी किया और पूछा – “Would you rather watch your parents have sex every day for the rest of your life or join in once and stop it forever?” अर्थात “क्या आप पूरी जिंदगी हर रोज अपने माता-पिता को सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे या फिर एक बार उन्हें ज्वाइन करके इसे हमेशा के लिए बंद करना चाहेंगे।”
ओरिजिनल वीडियो में एलन नाम की महिला यह प्रश्न पूछती है जो कि Truth or Drink नाम के गेम का एक हिस्सा होता है। इस गेम में एक-दूसरे से ऐसे प्रश्न पूछने थें जिससे सामने वाला असहज हो जाए। यह विडियो OG Crew नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था।
Public outrage: कॉमेडी के नाम पर पूछे गये इस प्रश्न का भयानक परिणाम देखने को मिला। लोगों में आक्रोश इतना बढ़ गया कि लोग Ranveer Allahbadia को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इनके खिलाफ कई FIR दर्ज किये जा चुके हैं। जिसकी वजह से मामला कोर्ट तक जा पहुँचा है और सर्वोच्च न्यायालय ने इनकी अभद्रता की आलोचना करते हुए इनके पासपोर्ट को सरेंडर करने और देश से बाहर जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।
जहाँ एक तरफ इस प्रश्न ने Ranveer Allahbadia को कानून के घेरे में ला खड़ा किया है वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे ने Allahbadia के ब्रांड इमेज को बहुत हद तक प्रभावित किया है। इनके कई प्रशंसकों ने निराशा व्यक्त करते हुए इन्हें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।
Ranveer Allahbadia ने क्या किया?
सोशल मीडिया पर Ranveer Allahbadia का एक रोता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है और बताया जा रहा है कि इस विवाद के चलते ये बहुत परेशान है और रो-रो कर जनता से माफी माँग रहे हैं लेकिन सच्चाई ये नहीं है। वायरल वीडियो कोविड के समय का है जिसका क्लिप काट कर लोग गलत तरीके से पेश कर रहे हैं।
हालाँकि, अपनी गलती को स्वीकार करते हुए Ranveer Allahbadia ने सार्वजनिक रूप से माफी माँगी। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा – “मेरी टिप्पणी उचित नहीं थी और ना ही यह कोई मजे की बात थी, कॉमेडी मेरे बस की बात नहीं है। मैं बस सॉरी बोलना चाहता हूँ। जो हुआ उसके लिए मैं कोई भी सफाई नहीं पेश करना चाहता हूँ। मैं इस प्लेटफॉर्म को अच्छे तरीके से भविष्य में इस्तेमाल करूँगा और इस घटना से यही मेरी सीख है। मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो के विवादित हिस्सों को हटा दिए जाएँ। मैं आपसे वादा करता हूँ कि भविष्य में, मैं अपने आप में सुधार करूँगा और आपसे निवेदन करूँगा कि मानवता के नाते मुझे आप लोग क्षमा कर दें।“
India’s Got Latent के एक दर्शक ने किया समर्थन
Ranveer Allahbadia Controversy का खुलासा करते हुए मोहित खुबानी नाम का एक शख्स सामने आया है जो दावा करता है कि वो वहाँ एक दर्शक के रूप में मौजूद था। मोहित खुबानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है और इस वीडियो के माध्यम से वह बताते हैं कि आखिरकार वहाँ हुआ क्या था, पढ़िए उनकी जुबानी।
“जब वो एपिसोड एयर हुआ। एयर होने के पहले की बात बता रहा हूँ। I was present in that episode और मुझे पता है क्या हुआ? I was in the audience, that kid came, बकचोदी हुई। Ranveer said that joke. After saying that joke, Ranveer like उसने तीन से चार बार बोला होगा सॉरी, आपको बुरा तो नहीं लगा। I know sorry doesn’t fix everything but still he was like कि make suring that kid was comfortable. समय ने भी बोला are you okay with. यह सब होने के बाद that kid also won the show. रणवीर उसके पास गया उसे हग किया। भाई सॉरी वैसे जोक के लिए, समय ने भी बोला। बस यही बोल रहा हूँ बिन बात का हेट मत फैलाओ यार।“
क्या सच में Ranveer Allahbadia के दिमाग में गन्दगी है?
किसी भी व्यक्ति के चरित्र को एक या दो वीडियो से परखना सही नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो जिसमें वह अपने D!¢k को चू$ने की बात करते हैं और 2 करोड रुपए कैश में देने की बात करते हैं, से क्या अन्दाजा लगाया जा सकता है?
अभद्र भाषा का प्रयोग करना, गलियों का प्रयोग करना, गलियों से मजे लेना, यह सब उनके पुराने वीडियो में देखा जा सकता है और इस बात से यह स्पष्ट हो जाता है कि ऐसे लोगों की मानसिकता कैसी है। चरित्र का भले ही पता ना लगाया जा सके लेकिन मानसिकता कुत्सित हो चुकी है इतना तो स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
Cool banane k chakkar me ranveer ilahabadiya ne apne hi pairo p kulhadi maar Li hai.
Ab sayad hi public use wapas apnaye….
Let’s see.