2025 के शुरुआत में ही OYO प्रेमियों को लगा बड़ा झटका

2025 की शुरुआत में ही OYO प्रेमियों को एक बड़ा झटका लग चुका है। OYO की तरफ से कुछ नए नियम-कानून लागू किए गए हैं जो कि उसके पार्टनर होटल्स पर सीधे तौर पर लागू किए जाएँगे और इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से शुरू हो गई है। आपको बता दें कि OYO कम्पनी ने अपने चेक इन नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। इन बदलाव के परिणाम स्वरुप अब जितने भी अनमैरिड कपल्स हैं उन्हें ओयो कम्पनी के पार्टनर होटल्स में कोई भी कमरा नहीं दिया जाएगा यानी कि अब अनमैरिड कपल्स ओयो के किसी भी पार्टनर होटल में कोई भी रूम बुक नहीं कर पाएँगे।

OYO
OYO

oyo new rules for unmarried couples:

OYO कम्पनी ने अपनी नीतियों में सुधार करते हुए एक बड़ा नियम लागू किया है जिसके तहत अब सभी जोड़ों को एक वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा जिससे वे दावा कर सकें कि वे विवाहित हैं। बुकिंग ऑफलाइन की गई है या ऑनलाइन यह नियम दोनों तरीकों पर लागू होते हैं।

यह नियम फिलहाल मेरठ शहर में लागू हुआ है लेकिन इस समय के धार्मिक प्रचार को देखते हुए इस बात की पूरी-पूरी गारंटी है कि अन्य शहरों में भी इन नियमों को जल्द से जल्द लागू किया जाएगा और यह फैसला ऐसे ही नहीं आ गया है कई लोगों ने अविवाहित जोड़े के ओयो रूम इस्तेमाल करने पर याचिकाएँ दायर की थी और नतीजतन ओयो कम्पनी की तरफ से यह फैसला आ गया है।

ओयो के इस बड़े फैसले से जितने भी प्रेमी-प्रेमिका या यूँ कहें अविवाहित जोड़े थें उनको एक जबरदस्त झटका लगा है क्योंकि अब वह बिना वैध प्रमाण पत्र दिखाए ओयो में एंट्री नहीं पा सकेंगे। अब उनकी हसरतें केवल और केवल शादी के बाद ही पूरी हो सकेंगी।

और पढ़ें – मॉडर्निटी के चक्कर में तबाह हुई लड़की

इससे समाज को कई फायदे होंगे-

  • व्यभिचार बंद होगा
  • समाज में फैली यह गंदगी रुकेगी
  • लोग अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगा सकेंगे
  • ओयो प्रतिष्ठित होटलों में एक बार फिर से अपना नाम कमाएगा

ओयो को यह पूर्ण अधिकार दिया गया है कि वह अपने पार्टनर होटल्स में हुए बुकिंग को अपने क्षेत्रीय अथवा सामाजिक स्थिति के आधार पर रद्द कर सकता है।

OYO

2 thoughts on “2025 के शुरुआत में ही OYO प्रेमियों को लगा बड़ा झटका”

  1. बदलाव जरूरी हैं, और अच्छे बदलाव तो समाज के लिए बेहद जरूरी।

    Reply

Leave a Comment