Marriage anniversary vs Wedding anniversary सही कौन सा है? | 5 best wishes

आपने ज्यादातर लोगों को “हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी (Happy Marriage Anniversary)” विश करते हुए देखा होगा, सुना होगा और कुछ को “हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी (Happy Wedding Anniversary)” विश करते हुए भी देखा-सुना होगा। तो इनमें से सही कौन सा है? मैरिज एनिवर्सरी या वेडिंग एनिवर्सरी?

वेल, एनिवर्सरी से पहले हमें मैरिज और वेडिंग का अन्तर समझना होगा। चलिए पहले हम मैरिज को समझते हैं। वैसे अब आप सोच रहे होंगे, इसमें समझने वाली कौन सी बात है? लेकिन कुछ तो बात है, तभी तो इतना कन्फ्यूजन है।

Marriage anniversary vs Wedding anniversary
Marriage anniversary vs Wedding anniversary

Marriage vs Wedding

जब दो लोग एक दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं तो उसे मैरिज कहते हैं। मैरिज दो लोगों का जीवन भर चलने वाला सम्बन्ध है या फिर रिलेशनशिप है। यह एक लीगल कॉन्ट्रैक्ट है। तो हम कह सकते हैं कि यह विशेष रूप से केवल दो लोगों के बीच में होने वाली घटना है, उनका एक दूसरे को स्वीकार करना, उनका आपसी सम्बन्ध, ये सब मैरिज कहलाता है।

अब अगर बात की जाए वेडिंग की तो वेडिंग उस सामूहिक संज्ञा को कहते हैं जिसमें वह सारे धार्मिक रीति रिवाज, प्रथाएँ आदि शामिल होते हैं जो दो लोगों को सामाजिक तौर पर शादी के बन्धन में बाँधते है। वेडिंग वह फंक्शन है, वह औपचारिक उत्सव है जो यह प्रदर्शित करता है कि इस दिन हम एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आए थें। वेडिंग शादी करने का उत्सव है, इवेंट है। जहाँ से आपकी शादी की शुरुआत होती है।

अब ओवरऑल कंक्लुजन निकाला जाए तो आप पाएँगे की मैरिज हसबैंड और वाइफ के बीच का लीगल रिलेशनशिप है जिसे कानूनी तौर पर, सामाजिक तौर पर या फिर व्यक्तिगत तौर पर स्वीकार किया जाता है और जब आप उस मैरिज को एक समारोह में बदल देते हैं तो वह बन जाता है वेडिंग अर्थात विवाहोत्सव, शादी का समारोह। मैरिज के बाद होने वाला समारोह जिसमें नाते रिश्तेदार और शुभचिंतक शामिल होते हैं, वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान करते हैं, खाना पीना होता है, नाचना गाना होता है। कुल मिलाकर मैरिज के उत्सव या जश्न को वेडिंग कहते हैं।

Difference between wedding anniversary and marriage anniversary

तो इसलिए आप उस दिन किसी के वेडिंग इवेंट पर आमंत्रित किए जाते हैं ना की मैरिज पर क्योंकि दूल्हा-दुल्हन अपने मैरिज पर होते हैं और आप उनके वेडिंग पर। यानी कि लड़का-लड़की एक दूसरे के साथ शादी कर रहे होते हैं और आप उनके शादी के उत्सव में शामिल हो रहे होते हैं।

और पढ़ें – शादी की सत्य घटना “संयोग”

अच्छा! एक बात और, मैरिज और वेडिंग यानी कि शादी और शादी का समारोह, एक साथ भी हो सकते हैं और अलग-अलग भी। भारतीय परम्पराओं में यह ज्यादातर एक साथ होते हैं और पश्चिमी सभ्यताओं में यह एक साथ भी और अलग-अलग भी होते हैं। आपको कुछ ऐसे केसेस मिल जाएँगे जिसमें आप केवल मैरिज यानी कि शादी देख सकते हैं। जैसे प्रेमी जोड़े ने शादी की तो लव मैरिज, भाग के कोर्ट में की तो कोर्ट मैरिज और अगर घर वालों की मर्जी से हुई तो अरेंज्ड मैरिज। अब इस शादी के बाद आता है वेडिंग पार्ट जो कि कुछ लोग मनाते हैं और कुछ लोग नहीं।

सम्भवतः अब आपको मैरिज और वेडिंग का डिफरेंस क्लियर हो गया होगा और चूँकि हम वेडिंग में पार्टिसिपेट करते हैं तो वेडिंग का एक साल पूरा होने पर हम wedding anniversary विश करते हैं ना कि marriage anniversary.

Is happy marriage anniversary a correct sentence?

Wedding anniversary कहने का रिवाज वेस्टर्न कंट्रीज में ज्यादा है, क्योंकि वहाँ पर अंग्रेजी की प्रधानता है इसलिए वहाँ पर सही शब्दों का चुनाव सामान्य सी बात है और एशियाई देशों में वेडिंग और मैरिज दोनों का अर्थ समान संदर्भों में प्रयोग किया जाता है इसलिए दोनों शब्दों को एक दूसरे के स्थान पर प्रयुक्त कर लिया जाता है। तो जैसे भारत अथवा पाकिस्तान इन सब देशों में wedding anniversary की बजाय marriage anniversary कहना लोग पसन्द करते हैं। पसन्द क्या करते हैं वह सीधा-सीधा सन्दर्भ रखता है शादी से, कि उनकी शादी हुई है यानी कि मैरिज हुई है तो marriage anniversary.

लोग ज्यादा दिमाग लगाते नहीं है, कल्चरली क्या सही है क्या गलत है इस पर विशेष ध्यान दिए बिना जो भी टूटी-फूटी इंग्लिश समझ में आती है उससे लोग सीधा अंदाजा लगाते हैं – शादी है, मैरिज है, यानी कि marriage anniversary, तो भाषा के बदलते स्वरूप को अगर देखा जाए तो भारतीय परिप्रेक्ष्य में marriage anniversary भी स्वीकार्य है लेकिन वही यदि आप शुद्ध अंग्रेजी की बात करते हैं, सही अंग्रेजी की बात करते हैं तो यस, wedding anniversary करेक्ट है ना कि marriage anniversary.

happy marriage anniversary wishes in hindi

Marriage anniversary vs Wedding anniversary
Marriage anniversary vs Wedding anniversary

और यदि अंग्रेजी के मैरिज एनिवर्सरी या फिर वेडिंग एनिवर्सरी से बचना है तो सीधे-सीधे साफ-साफ हिन्दी या फिर उर्दू में शुभकामनाएँ दीजिये-

Marriage anniversary vs Wedding anniversary
Marriage anniversary vs Wedding anniversary

4 thoughts on “Marriage anniversary vs Wedding anniversary सही कौन सा है? | 5 best wishes”

Leave a Comment