Father’s day 2025: फादर्स डे क्यों मनाया जाता है?

एक बेटी की जिद्द और अथक प्रयास ने पिताओं के त्याग और बलिदान को सम्मान दिलाया। क्या है फादर्स डे (Father’s day) के पीछे का इतिहास? चलिए जानते हैं इस लेख में।

फादर्स डे (Father’s day) कब है?

2025 में फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार अर्थात 15 जून को पड़ रहा है। यह दिन दुनिया भर में अपने पिता को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। ज्यादातर देशों में यह जून के तीसरे रविवार को ही मनाया जाता है।

Father's day
Happy Father’s Day

फादर्स डे (Father’s day) की शुरुआत कहाँ से हुई?

यूँ तो फादर्स डे पिता के सम्मान में मनाया जाता है लेकिन इसकी शुरुआत किसी पुरुष ने नहीं बल्कि एक महिला, सोनोरा स्मार्ट डॉड ने की जो कि न केवल एक महिला थी वरन् एक पुत्री भी थी। अपने पिता, विलियम जैक्सन स्मार्ट के ममत्व को सम्मानित करने के लिए इन्होंने मदर्स डे की तरह ही फादर्स डे को भी मनाए जाने की इच्छा व्यक्त की। फादर्स डे की शुरुआत 19 जून 1910 को अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य के स्पोकेन शहर से हुई। इसकी पहल सोनोरा ने 1909 में ही कर दी थी लेकिन लोगों के मदद के बिना यह सम्भव नहीं था। इसे राज्य स्तर पर पहली बार 1910 में ही मनाया गया था।

हालाँकि फादर्स डे की नींव 5 जुलाई 1908 को वेस्ट वर्जीनिया में पड़ चुकी थी। उन पिताओं की याद में जिन्होंने मोनोंगा के खदान दुर्घटना में अपनी जान गँवाई थी। लेकिन चर्च में हुए उस धर्मोपदेश ने उस समय उतनी तूल नहीं पकड़ी जितनी सोनोरा के प्रयास ने।

इसकी शुरुआत सोनोरा के चर्च जाने से होती है। वह अक्सर लोकल चर्च में जाया करती थी जहाँ उसे मदर्स डे को मान्यता मिलने के बारे में पता चलता है। चूँकि सोनोरा जब 16 वर्ष की थी तभी उसकी माँ का देहान्त हो गया था। वह अपने पिता की इकलौती सन्तान नहीं थी। वह अपने पाँच भाइयों में सबसे बड़ी थी।

उसने अपने पिता को माँ की तरह ही संघर्ष करते हुए देखा था। उसके पिता एक सेवानिवृत सैनिक थे जिन्होंने अपनी पत्नी के मृत्यु के पश्चात बच्चों को अकेले ही पाला पोसा था। इसीलिए 1909 में सोनोरा ने मदर्स डे की तरह ही एक ऐसा दिन सुनिश्चित करने की ठानी जो उन पुरुषों को सम्मानित महसूस करा सके जो अकेले ही बच्चों का पालन पोषण करते हैं।

और पढ़ें – नैना क्यों रो पड़ी बॉस के सामने, पढ़िए “आज का अनुभव”

सोनोरा ने स्पोकेन मिनिस्टीरियल एलाइंस से सम्पर्क किया और पिताओं के पितृत्व को सम्मानित करने के लिए अपने पिता के जन्मदिन अर्थात 5 जून को फादर्स डे के रूप में मनाये जाने का सुझाव दिया लेकिन मंत्रियों ने मदर्स डे और फादर्स डे के बीच कुछ समय का अन्तराल रखा ताकि धर्मोपदेश आदि समय से तैयार किये जा सके और अंततः जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाये जाने की आधिकारिक घोषणा हुई।

फादर्स डे शायरी (Father’s day Shayari)

Father's day
Happy Father’s Day

आपके साए में हमने जीना सीखा
मुश्किलों में भी मुस्कुराना सीखा।
लोग कहते हैं फरिश्ते नहीं होते
शायद उनके पास पिता नहीं होते।
🌟 Happy Father’s Day, पापा 🌟

आप बोलते नहीं ज्यादा, मगर नजरों से सब बयाँ होता है
कब, क्या, कैसे करना है, आपको पहले से पता होता है।
बाधाएंँ पार करने के बाद, हमें समझ आता है
कि पिता का प्यार नजरों से कम, दिल से ज्यादा बयाँ होता है।
🙏 हैप्पी फादर्स डे पापा 🙏

उस पिता के प्यार को कभी तोलने की कोशिश ना करना
जिसके काँधे जिम्मेदारियों के बोझ से झुके हुए हों।
उसके सामने कभी ऊँचे होने का गुरुर न करना
जिसके काँधों पर बैठकर तुमने दुनिया की सच्चाई देखी हो।
💐 Father’s Day की ढेरों शुभकामनाएँ 💐

मेरे हर सपने को आपने अपना लक्ष्य बनाया है
धन्यवाद है आपका, जो हर मुश्किल को आसान बनाया है।
कैसे चुकाऊँ ऋण, उस स्नेह का
जिसने मुझे गिरने पर भी सँभाला है।
🌸 हैप्पी फादर्स डे पापा 🌸

डगमगाते हुए कदमों को जिसने चलना सिखाया
जीवन की हर कठिनाई से जिसने लड़ना सिखाया।
वो कोई और नहीं, वो मेरे पापा हैं
जिसने मुझे उचकना नहीं बल्कि ऊँचा उठना सिखाया।
❤ पापा, आप ही मेरी ताकत हो – Happy Father’s Day ❤

Leave a Comment