Farah Khan Net Worth : करोड़ों की सम्पत्ति फिर भी करना पड़ा मात्र 30 रुपए में गुजारा

Farah Khan Net Worth : हाल ही में, होली के ऊपर की गई एक छोटी सी टिप्पणी ने लोगों को ये जानने पर मजबूर कर दिया है कि फराह खान कौन हैं? कौन हैं ये जो होली को छपरियों का पसंदीदा त्योहार बता रही हैं? ये कितनी अमीर हैं कि सफलता इनके सिर चढ़ कर बोल रही है? चलिए जानते हैं विस्तार से।

Farah Khan कौन है?

फराह खान बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशिका हैं। अपने तीन दशकों से ज्यादा के सफर में इन्होंने बहुत सारे लोकप्रिय नृत्यों एवं ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन किया है और टॉप रेटेड रियालिटी शोज़ को जज किया है। कोरियोग्राफी के अलावा इन्होंने फिल्म निर्माता और अभिनेत्री के रूप में भी काम किया है। इतनी जानी-मानी हस्ती की आखिरकार 2025 में कुल सम्पत्ति कितनी है? इनकी कमाई के स्रोत कौन-कौन से हैं?

Farah Khan Net Worth
Farah Khan Net Worth

Farah Khan Net Worth

विभिन्न स्रोतों के अनुसार, फराह खान की अनुमानित कुल सम्पत्ति 85 करोड़ से ज्यादा है। इनकी आय के मुख्य स्रोत कोरियोग्राफी, फ़िल्म निर्देशन, फ़िल्म निर्माता, रियलिटी शोज़, ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन और अभिनय है।

इसके अलावा फराह खान, इवेंट अपीयरेंस और गेस्ट स्पीकर के तौर पर भी कमाई करती हैं। मनोरंजन उद्योग से परे, इन्होंने रियल एस्टेट में भी निवेश किया है। इनके पास मुम्बई के जुहू में एक आलीशान घर है, मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी महँगी कारे हैं। ये बॉलीवुड के उन चुनिन्दा लोगों में से एक हैं जो अपने काम के लिए सबसे ज्यादा पैसे लेती हैं।

Farah Khan Net Worth
Farah Khan Net Worth

Farah Khan की फीस कितनी है?

फराह खान 100 से अधिक फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुकी है और यदि इनके फीस की बात की जाए तो ये कोरियोग्राफर के रूप में हर एक गाने के लिए लगभग 50 लाख रुपए चार्ज करती हैं। फिल्मों के अलावा, ये टीवी शोज़ से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं। इंडियन आइडल, झलक दिखला जा और डांस इंडिया डांस जैसे लोकप्रिय रियालिटी शोज़ में ये जज के तौर पर काम करती हैं जिससे इन्हें हर सीजन में अमूमन 10 मिलियन रुपये यानी कि 1 करोड़ रुपये मिलते हैं।

इसके अलावा ट्रॉपिकाना, कल्याण ज्वैलर्स और लाइफबॉय जैसी कम्पनियों के साथ काम करके, ब्रांड एंडोर्समेंट से भी इनकी अच्छी खासी कमाई होती है, जिससे इन्हें लगभग 16 करोड़ रुपये मिलते हैं। बतौर कलाकार ये कई फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभा चुकी हैं लेकिन मुख्य अभिनेत्री के तौर पर ये शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी नामक मूवी में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।

Farah Khan Net Worth
Farah Khan Net Worth

Ranveer Allahbadia ne kya bola? जो मच गया इतना बवाल – जानें यहाँ

क्यों करना पड़ा मात्र 30 रुपए में गुजारा?

सबके जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं ठीक उसी प्रकार फराह खान के जीवन में भी एक ऐसा मोड़ आया जब उन्हें मुश्किल भरे हालातों से गुजरना पड़ा। यह वह समय था जब फराह खान ने अपने पिता कामरान खान को खो दिया था। उनकी मृत्यु के बाद परिवार में केवल ₹30 थे। स्थिति इतनी विकट थी की अन्तिम संस्कार के लिए भी सोचना पड़ रहा था। 4BHK में रहने वाला परिवार 1BHK में शिफ्ट हो गया। माँ घर चलाने के लिए हाउसकीपर के रूप में काम करने लगी।

इन तमाम चुनौतियों के बावजूद, फराह खान हार नहीं मानी और बॉलीवुड में इन्होंने अपनी शुरुआत जो जीता वही सिकंदर (1992) के गाने पहला नशा के कोरियोग्राफी से की। इस गाने के हिट होने पर उन्हें ऑफर पर ऑफर मिलते चले गये और सफलता कदम चूमती चली गयी।

Farah Khan Movies

एक फिल्म निर्देशिका और निर्माता के रूप में फराह खान का करियर धमाकेदार रहा है, जिसमें मैं हूँ ना, ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा भी कई फिल्में हैं जिनमें इन्होंने काम किया है।

श्रेणीफिल्मवर्षविवरण
निर्देशित फिल्मेंमैं हूँ ना2004फराह खान की पहली निर्देशित एक्शन-कॉमेडी फिल्म जिसमें इन्होंने गानों की कोरियोग्राफी भी की।
ओम शांति ओम2007फिल्म का निर्देशन किया और इसके प्रसिद्ध गानों की कोरियोग्राफी की।
तीस मार खान2010फिल्म के निर्देशन का नेतृत्व किया।
हैप्पी न्यू ईयर2014डांस स्टेप्स का निर्देशन और कोरियोग्राफी की।
निर्मित फिल्मेंजोकर2012अपने पति के साथ फिल्म को को-प्रोड्यूस किया।
मिसेज सीरियल किलर2020अपने बैनर तले फिल्म की फंडिंग की और प्रोड्यूस किया।
गानों की कोरियोग्राफ़ी की गई फिल्मेंदिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे1995रुक जा ओ दिल दीवाने
दिल से1998छैया छैया
कभी ख़ुशी कभी ग़म2001बोले चूड़ियाँ
कल हो ना हो2003माही वे
ओम शांति ओम2007दीवानगी दीवानगी
धूम 22006धूम अगेन
स्टूडेंट ऑफ द ईयर2012राधा
अभिनीत फिल्मेंशिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी2012बोमन ईरानी के साथ मुख्य भूमिका निभाई।
ओम शांति ओम2007कैमियो
स्टूडेंट ऑफ द ईयर2012जज के रूप में उपस्थित
बॉम्बे वेलवेट2015जज के रूप में विशेष उपस्थिति
Farah Khan Net Worth
Farah Khan Net Worth: (All Image credit : Instagram)

Leave a Comment