Dating की दुनिया अलग है जिसे Gen Z ने अपने लिए बनाया है। सोशल मिडिया के साथ बड़े हुए, सोशल मिडिया पर प्यार हुआ, तकरार हुआ और गायब। ये असल दुनिया के हैं ही नहीं, जो इन्हें ढूँढा जाए। ये तो बस आपको डेटिंग ऐप्स पर ही मिल सकते हैं। इन्हें वास्तविक दुनिया में नहीं, बल्कि डेटिंग ऐप्स पर प्यार होता है और जब ऐप्लिकेशन पर प्यार होगा तो उसके नाम भी अलग-अलग ही होंगे। चलिए जानते हैं ऐसे कुछ शब्दों को, जो Gen Z Dating Terms कहलाते हैं और डेटिंग के लिए काफी लोकप्रिय भी हैं।
Ghosting (घोस्टिंग) : Dating की दुनिया में भूतों की तरह गायब हो जाने का नाम है घोस्टिंग। इसमें आपका प्रेमी या पार्टनर जो भी कह लीजिए, अचानक से आपकी ज़िन्दगी से गायब हो जाएगा। मिलना-जुलना, मैसेज करना, फोन करना सब एक साथ अचानक से बन्द हो जायेगा।
Zombieing (ज़ॉम्बीइंग) : Dating की दुनिया भी अजीब है। कभी कोई भूतों की तरह गायब हो जाता है, तो कभी कोई मर के फिर से ज़िन्दा हो जाता है। कहने का मतलब ये है कि जो इन्सान आपकी जिन्दगी से कुछ महीनों पहले, भूतों की तरह अचानक से गायब हो गया था, वो अब एकदम से आपके सामने आ जाता है और फिर से आपकी जिन्दगी में आने की कोशिश करने लगता है, तो इसे ही ज़ॉम्बीइंग कहते हैं।
Breadcrumbing (ब्रेडक्रंबिंग) : इसका सीधा सा अर्थ है ‘दाना डालना’ वो भी केवल आपको फँसाए रखने के लिए। इसमें व्यक्ति आपके ऊपर केवल उतना ही ध्यान देता है जिससे आपको ये लगता रहे कि वो आपको पसन्द करता है। बीच-बीच में आपको लव हिंट्स मिलते रहेंगे लेकिन कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिलेगा कि वो आपको सच में चाहता ही है। Dating का ये बहुत ही चालाकी भरा और षड्यंत्रकारी तरीका है।
Cuffing (कफ़िंग) : रिम-झिम गिरे सावन, सुलग-सुलग जाए मन। भीगे आज इस मौसम में, लगी कैसी ये अगन।
ये अगन जो यहाँ सावन में सुलगती है, कहीं-कहीं जाड़े में भी सुलगती है। जी हाँ, ठण्डे प्रदेशों में रहने वाले लोगों को जाड़े के मौसम में किसी पार्टनर के साथ होने की तीव्र इच्छा होती है। जो सिंगल होते हैं वो सर्दियों के मौसम में किसी रोमैन्टिक पार्टनर की तलाश में रहते हैं। जाड़े की रात काटने और अपना अकेलापन दूर करने के लिए लोग थोड़े समय के लिए रोमैन्टिक रिलेशनशिप में आना चाहते हैं और इसी को कफ़िंग कहते हैं।
Situationship (सिचुएशनशिप) : ये रिश्ता क्या कहलाता है? कुछ ऐसे ही सवाल उठते हैं सिचुएशनशिप में। इसमें दोस्ती अपनी सीमा लाँघ चुकी होती है लेकिन प्रेम के बन्धन से आजाद होती है। इस रिश्ते में लोग एक-दूसरे के साथ बातें करते हैं, समय बिताते हैं, यौन सम्बन्ध बनाते हैं लेकिन अपने रिश्ते को कोई नाम नहीं देते हैं।
Rizz (रिज़) : रिज़, dating कल्चर में प्रयोग किया जाने वाला एक स्लैंग शब्द है जो रिझाने की कला को दिखाता है। यानी कि किसी के साथ फ्लर्ट करने की कला को रिज़ कहते हैं, किसी को अपनी बातों से पटाने की कला को रिज़ कहते हैं।
Beige Flag (बेज फ्लैग) : आपके पार्टनर के साथ आपका रिश्ता कैसा है? या कैसा चल रहा है? इसे दिखाने के लिए ज़ूमर्स कुछ स्लैंग शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। जैसे – रेड फ्लैग, अगर आपके रिश्ते में आपके पार्टनर के लक्षण सही नहीं हैं तो रेड फ्लैग, सब सही चल रहा है तो ग्रीन फ्लैग और अगर कुछ मटमैला सा है तो बेज फ्लैग। यानी कि आपका पार्टनर ना तो अच्छा ही है और ना बुरा ही है।
Pocketing (पॉकेटिंग) : पॉकेटिंग भी एक प्रकार का dating शब्द है जिसमें लोग अपने पार्टनर को अपने परिवार से, अपने दोस्तों से छिपाकर रखते हैं। अपने रिश्ते को दोस्तों के बीच या सामाजिक रूप से स्वीकार नहीं करते हैं। वे अपने रिश्ते को प्राइवेट रखते हैं।
Love bombing (लव बॉम्बिंग) : लव बॉम्बिंग भी dating का एक षड्यंत्रकारी तरीका है। इसमें आपका पार्टनर गलत इरादे से प्यार का बहुत ज्यादा दिखावा करता है। आपकी हद से ज्यादा परवाह करता है, हर छोटी-बड़ी जरूरतों का ध्यान रखता है। आपकी हमेशा तारीफ करता है, महँगे-महँगे उपहार देता है, साथ जीने-मरने की कसमें खाता है, सातों जनम साथ देने का वादा करता है। ये सब इतनी जल्दी और ज्यादा होगा कि आप भावनात्मक रूप से उसके प्यार में उलझ जाएँगी। फिर आप उसके प्यार को पाने के लिए, वो अटेंशन पाने के लिए कुछ भी करेंगी और इस तरह से वह आपको नियंत्रित करने लगेगा।
Benching (बेंचिंग) : बेंचिंग Dating का वो तरीका है जिसमें आपके तथाकथित प्रेमिका अथवा प्रेमी द्वारा आपको विकल्प के तौर पर रखा जाता है, ठीक वैसे ही जैसे लोग अपनी गाड़ी में स्टेपनी रखते हैं। इस रिश्ते में आपकी अहमियत एक स्टेपनी से ज्यादा कुछ नहीं होती।