5 Best mosquito killer machine : पैसा वसूल या पैसा बर्बाद?

यदि आप भी best mosquito killer machine की तलाश कर रहे हैं तो एक बढ़िया और किफायती mosquito killer machine चुनने में हम आपकी मदद कर सकते हैं। मौसम सर्दियों का हो या फिर गर्मियों का मच्छर हमेशा परेशान करते हैं लेकिन गर्मियों में इनका आतंक बहुत अधिक बढ़ जाता है। ये न केवल रातों की नींद खराब करते हैं बल्कि उन तमाम हानिकारक बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को भी साथ लाते हैं जो आपके जेब पर भारी पड़ने के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य को बुरी तरीके से प्रभावित भी करते हैं। ऐसे में लोग किसी ऐसे विकल्प की तलाश करते हैं जिससे उन्हें गर्मी भी न सताये और स्वास्थ्य को कोई नुकसान भी न हो।

वैसे तो बाजार में mosquito killer machine की भरमार है लेकिन ये कितने असरदार हैं और आपके लिए best mosquito killer machine कौन सी होगी। चलिए पता लगाते हैं।

1. NEPTUNE Electronic LED mosquito killer machine Trap Lamp

मच्छरों से बचने के लिए Mosquito killer lamp का प्रचलन खूब बढ़ा है। यह स्वास्थ्य और पर्यावरण की दृष्टि से अत्यधिक प्रभावी है और लोग इसे विकल्प के तौर पर खरीदना पसन्द कर रहे हैं। चलिए जानते हैं यह mosquito killer machine आपके लिए पैसा वसूल है या केवल आपका पैसा बर्बाद कर रहा है।

mosquito killer lamp

यदि आप कुछ ऐसा mosquito killer lamp लेना चाहते हैं तो आपको बता दे की ये अलग-अलग कीमतों में उपलब्ध है। यह लैंप प्रचलित Mosquito Killer Machine में से एक है जो की 149 रुपए से शुरू होकर 399 रुपए तक के रेंज में मिल जाता है। ये अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर अलग-अलग ब्रांड के नाम से आपको मिल जाएगा।

इसको बनाने वाली कम्पनियों का यह दावा है कि इससे निकलने वाली यू वी रेज़ अर्थात पराबैंगनी किरणें मच्छरों को आकर्षित करती हैं और उनके चारों ओर लगी जाली से करंट लगकर मच्छर मर जाते हैं।

Pros (अच्छी बात):

  • साईज में छोटा
  • बेडरुम के लिए नाइट लैम्प
  • छोटे कमरे के लिए उपयुक्त

Cons (बुरी बात):

  • केवल USB केबल से चलता है
  • छोटा केबल
  • एक भी मच्छर आकर्षित नहीं करता है

2. PYXBE Electronic LED Mosquito Killer Machine Trap Lamp

यदि आप एक स्टाइलिश नाइट लैंप जैसी दिखने वाली Mosquito Killer Machine लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह काफी लोकप्रिय और एक किफायती प्रोडक्ट है जो लगभग 399 रुपए में मिल जाता है।

इस लैंप से नीली रोशनी निकलती है जो मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित करती है और जैसे ही मच्छर इसके पास आते हैं ये डिवाइस में लगे हुए सक्शन फैन की मदद से अन्दर की ओर खिंच लिये जाते हैं। इस डिवाइस के नीचे एक जालीदार डब्बा लगा होता है जिसमें मच्छर इकट्ठा होते हैं और सारे मच्छर वही बन्द-बन्द अपना दम तोड़ देते हैं।

Pros (अच्छी बात):

  • स्टाइलिश डिजाइन
  • कमरे की शोभा बढ़ाता है
  • बिजली की कम खपत होती है
  • बिना किसी आवाज के चलता है
  • छोटे कमरे के लिए उपयुक्त

Cons (बुरी बात):

  • केवल USB केबल से चलता है
  • छोटा केबल
  • बहुत ही कम मच्छर आकर्षित करता है

और पढ़ें – Gen Z : 7 पीढ़ियों में सबसे अलग क्यों?

3. Hunter Mosquito Killer Machine

Hunter Mosquito Killer Machine भी ऊपर बताए गये मशीनों की तरह ही है जो कि मच्छरों को यूवी लाइट से आकर्षित करके इलेक्ट्रिक ग्रिड की मदद से मारता है। इसमें अलग बात ये है कि ये सीधे बिजली से चलता है। इसमें छोटे USB केबल का झंझट नही है।

यह मशीन कुछ इस तकनीक से बनाया गया है कि यह घर के अन्दर और घर के बाहर दोनों जगह उपयोगी होता है। इसकी बॉडी हल्की प्लास्टिक से बनी होती है तो यह बच्चों और पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित होता है। इससे करंट लगने का कोई खतरा नहीं होता है। इसकी साफ-सफाई भी अच्छे तरीके से हो जाती है केवल मशीन के निचले हिस्से को हल्का से घूमा करके मरे हुए मच्छरों को आसानी से बाहर निकाला जा सकता है। कम्पनी के द्वारा इस मशीन की वारंटी 6 महीने की दी जाती है और यह अमेजॉन पर करीब 799 रुपए का मिल जाता है।

Pros (अच्छी बात):

  • इनडोर और आउटडोर दोनों के लिए बनाई गई है
  • बच्चों और पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित
  • डायरेक्ट बिजली से चलता है
  • 6 महीने की वारंटी के साथ आता है

Cons (बुरी बात):

  • यह केवल अँधेरे कमरे में काम करता है
  • फर्श से 2.5 फीट ऊपर रखना पड़ता है, किसी मेज पर
  • पुर्जे जल्दी खराब हो जाते हैं
  • बिजली न रहने पर दिक्कत
  • कुछ लोगों के लिए काम करता है और कुछ लोगों के लिए नहीं

4. BUGZAP Mosquito Killer Machine

यदि आप सस्ते Mosquito Killer Machine का उपयोग करके थक चुके हैं और आपको कोई खास परिणाम नहीं मिल रहे हैं तो आपको BUGZAP Mosquito Killer Machine का उपयोग करके देखना चाहिए। यह ऊपर बताए गए मशीनों से थोड़ा महँगा है लेकिन काम का है।

इसमें डुअल यूवी लाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो मक्खियों और मच्छरों के साथ-साथ अन्य कीड़े-मकोड़ों को भी आकर्षित करता है। इसका उपयोग ज्यादातर होटलों में और रेस्टोरेंट में किया जाता है। यह अमेजॉन पर लगभग ₹999 में उपलब्ध है।

इसमें 4000 वोल्टेज का इलेक्ट्रिक ग्रिड लगा हुआ है जिससे मक्खी-मच्छर या कोई भी कीड़ा-पतंगा तुरन्त मर जाता है। इसमें सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। इसकी बॉडी ऐसे प्लास्टिक से बनाई गई है जिसमें जल्दी आग नहीं पकड़ता है और इसकी बॉडी गर्म भी नहीं होती है।

यह डिवाइस इनडोर और आउटडोर दोनों के लिए बनाई गई है यदि आप इसे बालकनी, छत या फिर बाहर अपने बगीचे में रखते हैं तो भी यह सुरक्षित है। यह डिवाइस IPX4 वॉटरप्रूफिंग के साथ आता है जिससे इस पर पानी के छींटों का और नमी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और इस तरीके से आप किसी शॉर्ट सर्किट या फिर बिजली के झटके लगने के खतरे से बचे रहते हैं।

Pros (अच्छी बात):

  • टू-बैंड अट्रैक्शन टेक्नोलॉजी (UV लाइट और मानव शरीर की गर्मी की नकल करने की क्षमता)
  • हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक ग्रिड
  • रेंज 1500 वर्ग मीटर तक
  • IPX4 वॉटरप्रूफिंग
  • ABS फ्लेम-रिटार्डेंट (आग से बचाव)
  • हीट रेसिस्टेंस (गर्मी सहने की क्षमता)
  • बिल्ट-इन ON/OFF स्विच
  • 1 साल की वारंटी के साथ

Cons (बुरी बात):

  • यूवी लाइट उतना अच्छा भी काम नहीं करता है जितना कम्पनी का दावा है
  • कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए सर्वोत्तम
  • बिजली की खपत ज्यादा

5. WEIRD WOLF Mosquito Killer Machine

रैकेट हमेशा से ही लोगों की पहली पसन्द रही है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने WEIRD WOLF Mosquito Killer Racket में कमाल के फीचर्स दिए हैं। इसे अमेजॉन पर 5 में से 4 रेटिंग भी मिली है।

यह रैकेट मुख्य रूप से दो तरीकों से काम करता है। पहला ऑटोमैटिक और दूसरा मैनुअली। यानी कि आप इसे चाहे तो हाथ में लेकर भी मच्छरों को मार सकते हैं और चाहे तो स्टैंड में खड़ा करके भी। इसमें लगी यूवी लाइट अँधेरे में जबरदस्त तरीके से काम करती है और मच्छरों को मारती है।

इसमें 1200mAh की लिथियम बैटरी लगी होती है जो कि टाइप-C केबल से चार्ज की जाती है। यह वजन में हल्का और दिखने में स्टाइलिश है। यह बच्चों और पालतू जानवरों के लिहाज से भी पूर्णतया सुरक्षित है। अमेजॉन पर इसकी कीमत लगभग 666 रुपए है।

Pros (अच्छी बात):

  • ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों मोड दिया हुआ है
  • जबरदस्त यूवी लाइट
  • 1200mAh की लिथियम बैटरी
  • टाइप-C चार्जिंग
  • बेस स्टैंड भी दिया रहता है

Cons (बुरी बात):

  • ऑटोमैटिक मोड केवल अँधेरे कमरे में काम करता है
  • ऑटोमैटिक मोड में करने पर हमेशा चार्ज में लगाये रहना पड़ता है

FAQS:

1. Is mosquito killer lamp effective? (क्या मच्छर मारने वाला लैंप काम करता है?)
Mosquito killer lamp उतने इफेक्टिव नहीं होते हैं जितने रैकेट होते हैं।

2. Is mosquito killer machine effective? (क्या मच्छर मारने वाली मशीन काम करती है?)
सस्ते मशीन उतने ज्यादा इफेक्टिव नहीं होते हैं लेकिन महँगे मशीन बहुत हद तक अच्छा काम करते हैं।

3. Are mosquitos attracted to blue/UV light? (क्या मच्छर नीली/यूवी रोशनी की ओर आकर्षित होते हैं?)
हाँ, होते है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण आप अपने मोबाइल से निकलने वाली ब्लू लाइट में देख सकते हैं।

2 thoughts on “5 Best mosquito killer machine : पैसा वसूल या पैसा बर्बाद?”

  1. मै तो सिर्फ रैकेट के बारे मे ही जानती थी।
    ये जानकारी अच्छी लगी।

    Reply

Leave a Comment